Reserve bank of india

Reserve Bank Of India : क्यों कहते हैं इसे Big Daddy ऑफ आल बैंक, और यह बैंक कितने पैसे कमाता है, और सरकार क्यों लेती है इससे कर्ज़ चलिए जानते हैं

Reserve Bank of India : RBI एक सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना साल 1935 में हुई, स्थापना के दौरान इसकी स्थापना एक निजी संस्थान के रूप में हुई लेकिन साल 1949 में इसे एक सरकारी संगठन बना दिया गया। आज RBI वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के अधीन आता है, और भारत की मौद्रिक नीति बनाता है।

RBI

Reserve Bank of India : मौद्रिक नीति (monetary policy) क्या होती है?

मौद्रिक नीति भारत के पैसे को नियंत्रित करती है, बाजार में कितना पैसा घूम रहा है, Bharat से बाहर कितना पैसा जा रहा है, कितना पैसा भारत के अंदर आ रहा है, ये सभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) मौद्रिक नीति के तहत संचालित करता है।

Reserve Bank of India : भारतीय रिज़र्व बैंक(RBI) क्या-क्या काम करता है ?

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) कई महत्वपूर्ण कार्य करता है जो भारतीय अर्थव्यवस्था और वित्तीय स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने में मदद करते हैं:

  • मौद्रिक नीति
  • क्रेडिट और वित्त समावेश
  • विदेशी मुद्रा प्रबंधन
  • नियामक और वित्त स्थिरता
  • सार्वजनिक ऋण प्रबंधन
  • मुद्रा प्रबंधन
  • भुगतान और समाधान प्रणाली
  • अनुसंधान और सांख्यिकी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यह सुनिश्चित करता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रहे, और हर एक भारतीय बैंकों की सुविधा का लाभ उठा सके, और सरकार द्वारा सुनिश्चित किए गए ऋण (Loan) श्रेणियों के ऋणों को जल्दी से जल्दी और आसानी से पास कराया जाए ताकि जरूरतमंद भारतीय इसका लाभ उठा पाएं और भारत तरक्की की सीढ़ी चढ़ाई जाए।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का एक और मुख्य कार्य है भारतीय मुद्रा की छपाई, नए सिक्के बनाना और नए नोट बनाना, और इस चीज का ध्यान रखना कि बाजार में कौनसा सिक्का या कौनसा नोट कितने हैं और जो नोट कटे फटे हों उनको बैंकों द्वारा वापस लेकर उन्हें नष्ट करके नए नोट और सिक्के बनाना।

आरबीआई ने पिछले साल FY 2022-23 में 4,62,241 करोड़ रुपए के पुराने कटे फटे नोट्स को नष्ट किया था और उसके बदले में 6,14,619 करोड़ रुपए के नए नोट छापे थे।

आरबीआई का एक और बहुत ही महत्वपूर्ण काम है, जो कि जाली (counterfeit) नोट्स को पकड़कर उन्हें बाजार में चलने से रोकना और नष्ट करना।

Reserve Bank of India : भारतीय रिज़र्व बैंक पैसे कैसे और कितने कमाता है?

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने पिछले आर्थिक वर्ष में 2 लाख 35 हजार करोड़ कमाए थे।

जिस तरह से बैंक हमें ऋण देकर ब्याज से पैसे कमाता है, वैसे ही RBI भी सरकार को ऋण देकर पैसे कमाती है, जब भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार या नगरपालिका किसी को भी पैसों की जरुरत होती है तो वह बॉन्ड्स निकालती है जो आरबीआई खरीद लेती है और उसके बदले में सरकार को ब्याज पे पैसे देता है।

आरबीआई अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड्स भी खरीदता है और उनसे भी ब्याज पे पैसे कमाता है, आरबीआई के पास 509 बिलियन डॉलर के विदेशी मुद्रा संग्रह है जिससे आरबीआई उन्हें निवेश करके बहुत पैसे कमाता है।

आरबीआई ने 509 बिलियन डॉलर को अलग-अलग जगह निवेश करके रखा है, जैसे कि अलग-अलग प्रतिभूतियाँ में जैसे कि अमेरिकी खजाना और अंतरराष्ट्रीय सेटलमेंट बैंक में रखा है और अंतरराष्ट्रीय बैंकों में जमा करके रखा है।

US Treasury$411 BILLION
Bank of International Settlements $75 BILLION
International Banks$22 BILLION

वित्त वर्ष 2022-23 में आरबीआई ने विदेशी निवेशों से काफी भारी राशि कमाई, नीचे दी गई तालिका में आरबीआई के विभिन्न निवेशों से कमाए गए पैसों की जानकारी है :

Foreign Investments₹ 43,649 Crore
Foreign Bank Deposits₹ 16,419 Crore
Forex Exchange₹ 1,03,308 Crore

Reserve Bank of India और भी बहुत सारी सुविधाएं भारतीय बैंकों को देता है और उनसे भी अच्छा पैसा बनाता है।

Reserve Bank of India : FAQs

क्या RBI अपने मुनाफे पर आयकर (Income Tax) या जीएसटी (GST) भरता है

नहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अपने मुनाफे पर आयकर या जीएसटी (GST) नहीं भरता है।

RBI अपने मुनाफे का क्या करता है?

RBI अपना खर्च निकालने के बाद फॉरेक्स रिज़र्व को छोड़कर सारा पैसा सरकार को दे देती है।